Delhi CM Arvind Kejriwal, who was expected to file his nomination on monday for the assembly elections after roadshow, But due to Delayed By Roadshow Fails To File Poll Nomination. Now Kejriwal will file his nomination tomorrow. A candidate has to reach the office of the Election Commissioner where the papers have to be filed by 3 pm.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। रोड शो में देरी के चलते वो चुनाव अधिकारी के दफ्तर वक्त पर नहीं पहुंच पाए। नामांकन दाखिल करने के लिए तीन बजे तक चुनाव अधिकारी के दफ्तर पहुंचना होता है। लेकिन केजरीवाल तय वक्त पर अपना रोड शो खत्म नहीं कर पाए और उनका नामांकन टल गया। अब मंगलवार यानी 21 जनवरी को केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
#DelhiElection2020 #ArvindKejriwal #Nomination